थाना भरतकूप पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। थाना भरतकूप पुलिस ने चोरी की घटना का खुलाशा कर अभियुक्त को चोरी किए 02 अदद मोटर के साथ गिरफ्तार किया।अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संजय कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 गुलाबचन्द्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलाशा करते हुए अभियुक्त सुरोहित पुत्र जमुना प्रसाद निवासी रामपुर माफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को चोरी किये गए 02 अदद मोटर मिक्सिंग मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-30.05.2021 को वादी शिवचन्द्र त्रिपाठी पुत्र रामखिलावन निवासी इलाहाबाद कर्वी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनाँक-27.05.2021 को डामर प्लांट रामपुर माफी से मिक्सिंग मशीन के 02 अदद मोटर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । इस सूचना पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 64/2021 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र खुलाशे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप आवश्यक निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 गुलाबचन्द्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलाशा करते हुए अभियुक्त सुरोहित उपरोक्त को चोरी की गयी 02 अदद मोटरों को बेचने हेतु जाते समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 41/411 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
अभियुक्त सुरोहित के कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 गुलाबचन्द्र सोनकर थाना भरतकूप
2. आरक्षी विकास यादव

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट