भाजपा नगर उपाध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों से की अपील

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। उक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान मुंगरा बादशाहपुर मोहल्ला कटरा निवासी भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल उपाध्यक्ष व आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता ने शुरू में ही कोरोना संक्रमण के लिए वैक्सीनेशन कराते दूसरी डोज लगवाने के बाद लोगों से अपील करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ठीक कम किया जा सकता है अफवाहों पर विश्वास नहीं करें तथा निर्भीक होकर टीकाकरण कराएं । आगे कहा कि दूसरों को भी व्यक्ति के प्रति जागरूक करें इसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यक्ति जरूर लगवाएं।उन्होंने जिले के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रांतियों को निराधार बताते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित तथा कारगर है। टीके से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है टीका लगवाना।

 

नेशनल एडिटर
अभिषेक शुक्ला