राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि
जौनपुर ।निरन्तर डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो से परेशान जनता की आवाज बुलन्द करने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित की गई थी ।इसी कड़ी में बक्शा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक धरना कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नौपेड़वा पेट्रोल पम्प पर किया गया ।अध्यक्ष जी ने अपने साथियों के साथ एक कार को रस्सी से खींचकर बढ़े हुए दामो के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया । डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार आवाज उठाने वालों को जेल भेजने का कार्य कर रही है ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।यदि सरकार अंग्रेजो की मानसिकता से काम करेगी तो हिन्दुस्तन के युवाओं को मजबूरन सरदार भगत सिंह,चन्द्र शेखर आजाद,और महात्मा गांधी बनाना पड़ेगा ।सरकार जल्द ही जनता की समस्या पर ध्यान दे । उक्त मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवराज पांडेय,पूर्व जिला पंचायत पद प्रत्याशी बबलू गुप्ता एवं चंद्रजीत गुप्ता,अधिवक्ता रुद्र प्रताप शुक्ल ,शिक्षक विवेक उपाध्याय ,अभिषेक,आदि लोग उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.