भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले में 6 कोविड सेंटर बनाया गया है -पुष्प राज सिंह

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले में 6 कोविड सेंटर बनाया गया है जिसमें प्रत्येक सेंटर पर एक-एक डॉक्टर बैठेंगे जो सुबह 10:00 से 12 और शाम को 5:00 से 7:00 तक जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और नेगेटिव आने के पश्चात होने वाले दुष्प्रभाव जैसे हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, कमजोरी, बदन दर्द, आदि समस्याओं से जो पीड़ित हैं वह प्रत्येक कोविड सेंटर पर उपस्थित चिकित्सक से उचित सलाह ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक सेंटर पर आयुर्वेदाचार्य भी बैठेंगे जो आयुर्वेदिक औषधि से इलाज का उचित सलाह देंगे प्रत्येक सेंटर पर विटामिंस और सामान्य दवाइयों की व्यवस्था रहेगी। वहां पर योगाचार्य जी भी बैठेंगे जो योग और प्राणायाम के द्वारा कोविड-19 से प्रभावित लोगों को ठीक करने का उपाय बताएंगे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि सांगठनिक दृष्टि से पूरे जिले में 6 सेंटर बनाए गए हैं जो निम्न है। 1. अमरनाथ पाण्डेय लाइन बाजार जौनपुर मो नं 9453 581703 2. डॉ जनार्दन यादव, बेलापार, नौपेडवा मोबाइल नंबर 9956763925 3. डॉ.अभिषेक रावत, अनीता हॉस्पिटल, शाहगंज, जौनपुर मो. न. 9828991177 4. डॉ शशी प्रताप सिंह, शिवाय न्यूरो, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर मो नं 99192244665. डॉ प्रमोद मिश्रा बदलापुर जौनपुर 9936567094 6. डॉ आर पी सिंह, मुंगरा बादशाहपुर, 9839557719उन्होंने आगे बताया कि ये जो मो नम्बर है वो सेंटर पर उपस्थित डॉक्टर के नंबर है जिस भी मरीज को कोई दिक्कत हो वो उनसे संपर्क कर उचित सलाह ले सकते हैं। इस कार्यक्रम के भाजपा से जिला संयोजक जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता को बनाया गया है उनका मो. न. 9415287778 है जिनको कोई भी दिक्कत हो उनसे संपर्क कर सकता है.

 

Beuro Chief- Vishal Mishra  Beuro Chief-Vishal Mishra