उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक समीक्षा के तहत देवांगना एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण विभिन्न कार्यों को देखा। जिलाधिकारी ने टैक्सी स्टैंड, टर्मिनल बिल्डिंग, नया रनवे, पुराना रनवे, फायर स्टेशन, पेयजल, विद्युतीकरण, एयरपोर्ट के अन्य कार्यों के प्रगति का निरिक्षण किया । निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एटीसी टावर का निर्माण, टर्मिनल बिल्डिंग के चारों ओर रोड वाच टावर का निर्माण, पैरामीटर रोड का निर्माण, पार्किंग तथा एप्रोच रोड का निर्माण , पेरीफेरल रोड का निर्माण, एप्रेन एवं विद्युत कनेक्शन से संबंधित जानकारी ली उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.