ज्वलंत मांगों के समाधान हेतु मा. उपमुख्यमंत्री/शिक्षा मंत्री से संगठन को डिजिटल वार्ता हेतु समय दिए जाने की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने मा.उपमुख्यमंत्री/शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा जी को पत्र लिखकर व ट्विट कर उनके द्वारा कोरोना काल में प्रौद्योगिकी का सदुपयोग व प्रयोग करते हुए राज्य कर्मचारी महासंघ के साथ डिजिटल बैठक किये जाने की पहल व कर्मचारियों की समस्याओं को जानकर समस्या समाधान के सकारात्मक प्रयास का स्वागत किया तथा इसी कड़ी में प्रदेश के माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को भी डिजिटल माध्यम से वार्ता/संवाद का समय प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया गया।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु संगठन द्वारा जनपद,मंडल एवं प्रदेश स्तर पर संघर्ष व अधिकारियों के साथ वार्ता के उपरांत भी अभी तक हल नहीं निकला है जिससे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में कुंठा का भाव व्यापत है शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से इनका समाधान जरूरी है।इनमें से प्रमुख मांगे हैं योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति,राज्य कर्मचारियों की भांति अवकाश नकदीकरण व चिकित्सीय सुविधा का लाभ, लिपिकीय संवर्ग के पुनर्गठन की विसंगति दूर किए जाने, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाये जाने,वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाकर मानदेय दिए जाने, पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना आदि।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर