राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि)अंबेडकर नगर
अम्बेडकरनगर।माध्यमिक शिक्षा सेवा चयनबोर्ड, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2011 में निकली 954 प्रधानाचार्यों व वर्ष 2013 में निकली 599 प्रधानाचार्यों की भर्तियों को अबतक लम्बित रहने से खफा माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर ने मुख्यमंत्री सहित माध्यमिक शिक्षामंत्री से जल्द से जल्द परिणाम घोषित करते हुए अवशेष भर्तियों के साक्षात्कार कराये जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि चयनबोर्ड ने वर्ष 2011 में 954 प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की भर्ती हेतु जनवरी में विज्ञापन निकाला था।जिसमें कानपुर मण्डल को छोड़कर अन्य सभी मंडलों के साक्षात्कार भी वर्ष 2014 में पूर्ण हो गए थे।मजेदार तथ्य तो ये है कि चयनबोर्ड ने एक ही विज्ञापन के आधार पर साक्षात्कार दिए 6 मंडलों को छोड़कर शेष सभी के परिणाम वर्ष 2019 में घोषित कर दिए।जिससे चयनित लोग विगत दो वर्षों से बतौर प्रधानाचार्या अपना काम भी कर रहे हैं।जबकि उसी विज्ञापन में सम्मिलित अयोध्या,बस्ती आदि कुल 5 मंडलों के परिणाम आजतक घोषित नहीं किये गए।जिससे यहां 75 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में नियमित प्रधानाचार्या ही नहीं हैं।उदाहरण के तौर पर स्वयम अम्बेडकर नगर के कुल 60 माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष केवल तेंदुआइकला,शफी नेशनल हंसवर,रग्घुपट्टी, रनिवां,सेमरी,बसखारी और शिवपाल कुल 7 विद्यालयों में ही नियमित प्रधानाचार्या कार्यरत हैं जबकि 63 विद्यालय कार्यवाहकों और तदर्थों के हवाले हैं।कदाचित यही स्थिति पूरे प्रदेश की है।
गौरतलब है कि जहां वर्ष 2011 के विज्ञापन के 400 से अधिक चयनित प्रधानाचार्य अभी परिणाम की आस लगाए बैठे हैं वहीं 13 दिसंबर 2013 को चयनबोर्ड की प्रधनाचार्यों की भर्ती के बाबत 599 पदों की दूसरी विज्ञप्ति के अभी साक्षात्कार ही नहीं शुरू हुए हैं।जिससे निकट भविष्य में भी नियमित प्रधानाचार्य मिलने को कोई उम्मीद नहीं है।
इस बाबत सङ्घ के अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व माध्यमिक शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा को ट्वीट करते हुए लम्बित परिणामों को जारी करते हुए शेष के साक्षात्कार कराए जाने की मांग की है।उन्होंने ये भी कहा है कि यदि सरकार वर्ष 2011 के परिणाम शीघ्र जारी नहीं करती तो चयनबोर्ड व विधानसभा के समक्ष सभी अभ्यर्थियों द्वारा सङ्घर्ष समिति के बैनर तले धरना दिया जाएगा।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.