सर्व समाज के वोट से पांच बार विधायक बना हूं: लालजी वर्मा

राष्ट्रीय कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और सांसद रितेश पांडेय के बीच जुबानी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। शनिवार को सांसद रितेश पांडेय के लगाए गए आरोपों का रविवार को लालजी वर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने सांसद के उस आरोप को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्राह्मणों का वोट नहीं मिलता है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की मिशन गायिका मालती राव के खिलाफ की गई टिप्पणी के आरोपों का भी पूर्व मंत्री ने जवाब दिया है।
रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने कहा है कि कटेहरी में आयोजित मीटिंग के दौरान अधिकांश बातें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। इसके बाद भी सांसद रितेश पांडेय के द्वारा यह कहना कि मुझे ब्राह्मणों का वोट नहीं मिलता है, यह पूरी तरह से गलत है। उनके द्वारा इस तरह का कोई भी बयान पूरी बैठक के दौरान नहीं दिया गया, बल्कि उस बैठक में तमाम ब्राह्मण समाज के समर्थक भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने बूथ पर भारी मतों से राकेश पांडेय को जिताया था जिसमें सर्व समाज का वोट था। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी के मिशन गायिका मालती राव के संबंध में उन्होंने बैठक के दौरान या इससे पहले कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है, बल्कि मालती राव के पिता से उनके बहुत पुराने संबंध हैं। वर्ष 1991 में पहली बार चुनाव जीतने के दौरान मालती राव के पिता ने उनका प्रचार किया था। वह गांव के प्रधान भी चुने गए थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह का मनगढ़ंत आरोप लगाकर कुछ मिलने वाला नहीं है। उन्होंने सर्व समाज के समर्थन से पांच बार विधायकी का चुनाव जीता है। इसके पूर्व वह एमएलसी भी रह चुके हैं। हमने कभी भी जातीयता की खाई नहीं बनाई है। पूर्व लालजी वर्मा ने बसपा से निष्कासन के बाद इसका ठीकरा मुख्य सेक्टर इंचार्ज घनश्याम चन्द्र खरवार और सांसद रितेश पांडेय के ऊपर फोड़ा था, जिसके बाद से ही यह आरोप प्रत्यारोप चल रहा है।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर