उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय।नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते आधा दर्जन वार्डो में पानी घुसने की वजह से लोग गन्दे पानी से गुजरने को मजबूर है, उनकी सुनने वाला कोई नही है।चैयरमैन और ईओ मुकदर्शक बने हुए है।बरसात को देखते हुए जिलाधिकारी की फटकार का भी अधिशासीय अधिकारी पर कोई असर नही हुआ।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष का आवास भी पानी से जलमग्न हो गया है।वे राज्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी में है।
दो दिन से लगातार बारिश से जहाँ विकास की पोल खुल गई वही व्यसायिक दुकानों का बुरा हाल है।पानी अन्दर चले जाने से व्यापार चौपट हो गया है।वार्डो की हालात तो बहुत ही बुरी है।नालियों का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है।मुख्य चौराहे पर त्रिभुवन यादव की दुकान ,खुटहन रोड पर लल्लन गुप्ता की मिठाई भंडार, खान कटरा, मकबूल कटरा मैन रोड,पुरानी बाज़ार, जोगियान मोहल्ला, आदर्श कन्या इंटर कालेज गली, सर्वरपुर पुराना थाना के सामने जलभराव है।वार्ड के लोगों का सुनने वाला कोई नही है।नौशाद अहमद , इकरार अहमद, बेलाल अहमद, जुनेद अहमद, नवाब अहमद, साकिब अहमद, शमीम अहमद, मेराज आदि लोगों का कहना है कि हम लोगों ने कई भार मौखिक शिकायत की लेकिन ईओ और चैयरमैन नज़र अंदाज कर दे रहे है।इस सब बड़ी और क्या लापरवाही हो सकती है पानी अभी भी लबे लब जलमग्न है लेकिन जिम्मेदार गहन निद्रा में सोए हुए है।कस्बे के प्रबुद्ध लोगों ने एक बार पुनः जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.