उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर सिरकोनी ब्लाक के हीरा पुर गांव में में लगे सीमेंट के बिजली पोल के लगे स्टेराड से सोमवार की दोपहर अचानक करंट आ गया ।जिससे उससे भैस को करंट लग गया। और वही पर भैंस गिर गई ।समोपुर निवासी दुःखी चौहान की भैंस चराते हुई हीरा पुर गांव में पहुंच गई और वहीं भैंस को करंट लग गया उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर को दी मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने भैंस को मृत घोषित कर दिया गृह स्वामी बता रहा है कि भैंस की कीमत लगभग ₹60000 रुपये थी । जिसकी करंट लगने से उसकी मौत हो गई वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया इसकी शिकायत गांव वालों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की लेकिन अभी तक कोई अधिकारी की नजर इस ओर नहीं गई है । फिलहाल इस घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है
मौके पर उक्त गांव के प्रधान जगबहादुर यादव और समोपुर प्रधान दौलत चौहान ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया व आपदा कोष से मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.