रामपुर बेनीपुर ग्राम सभा में लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण कैंप

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

बसखारी।। अंतरराष्ट्रीय महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान की कड़ी में रामपुर बेनीपुर ग्राम सभा में टीकाकरण कैंप लगाया गया । केंद्र प्रभारी डॉक्टर अतीक उर रहमान, ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी, प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह और ए0डी0ओ0 पंचायत रामदुलार के नेतृत्व में टीकाकरण का कार्य संपन्न हुआ ।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम सभाओं में जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के कार्य में वर्षा के कारण बाधा तो पड़ी लेकिन सभी के सम्मिलित सक्रिय प्रयास से टीका लगवाने वालों की संख्या 138 तक पहुंची । बीच-बीच में गांव में भ्रमण करके ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया गया।अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर टीका लगवाया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर में लगाए गए कैंप में ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। उन्होंने स्वच्छ जल एवं जलपान की व्यवस्था भी कराई थी ।टीका लगने के बाद ग्रामीणों के बैठने के लिए समुचित संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ0 मार्कंडेय ने केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया । इस कार्य में ए0एन0एम0 सोनम विश्वकर्मा ,ग्राम विकास अधिकारी सुनील रंजन ,लेखपाल राजकुमार मिश्र, कोटेदार विनोद कुमार ,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला, पूनम ,आशा बहू सुनीता एवं ललिता तथा सफाई कर्मी सुभावती और रोजगार सेवक संजय कुमार पूरे समय सहयोग करते रहे। केंद्र पर डॉक्टर द्वारा सभी ग्रामीणों का रक्तचाप ,थर्मल स्कैनिंग और अन्य जांच करने के बाद ही टीका लगाया जा रहा था। स्वयंसेवी के रूप में वकील अहमद, अम्बिका प्रसाद ,राकेश कुमार, कृष्ण कुमार भी सहयोग कर रहे थे।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर