राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
*महात्मा ज्योतिबा फुले जिला संयुक्त चिकित्सालय अम्बेडकर नगर*
*डाक्टर रुपी भगवान लोगों के करते हैं ईलाज, लेकिन ईलाज नहीं डाक्टर कर रहे घायल*
*पत्रकार से की गई मारपीट, सुनियोजित ढंग से कराया गया हमला*
*महिला डाक्टर ने अपने ग्रुगे से कराया पिटाई*
*एक घंटे से गायब थी महिला चिकित्सक, पत्रकार के पूछने पर भड़की डाक्टर महिला*
*डाक्टर ने कहा जनमानस के लिए क्यों हो परेशान, कोई हो आपका मरीज तो मिलेगा ईलाज*
*डाक्टर महिला ने मुकदमों में फंसाने की दी पत्रकार को धमकी*
*एक डाक्टर महिला के पुरुष साथी ने कहा मैडम चलाती है प्राइवेट क्लीनिक नहीं होगा कोई कार्रवाई जो करना हो कर लो*
*आनलाइन सुन रहे थे cmo, लेकिन क्लीनिक के नाम पर रहे चुप*
*जब चलाना हो अपना क्लीनिक तो छोड़ देना चाहिए सरकारी पद*
*सरकारी अस्पताल में कम, कुछ डाक्टर देते हैं समय अपने क्लीनिक पर,*
*खानापूर्ति के लिए सरकारी अस्पताल में किया जाता है ईलाज, ज्यादा बुलाया जाता है अपने क्लीनिक पर*
*ऐसे में अस्पताल से गायब रहना आम बात है*
*Cmo को है जानकारी आखिर लोग करें तो करें किससे शिकायत*
*जिला प्रशासन को जांच कराकर करना चाहिए उचित कार्रवाई*
*वायरल आडियो में सुनी जा सकती है कुछ डाक्टरों की दादागिरी*
*Cmo साहब,, भी बचाने में रहे डाक्टर महिला को*
*जिला अस्पताल में सोर्स होगा तभी होगी ईलाज*
*पैसे की चमक धमक में कुछ डाक्टर ईलाज नहीं गुंडागर्दी पर रहते हैं उतारू*
*पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार*
*कुछ पत्रकार संगठनों ने इस घटना का किया निंदा*
*पत्रकार के कवरेज में जानबूझकर पहुंचाया जाता है बांधा*
*CMO कुछ भी ज़बाब देने के मूड में नहीं, आडियो भी वायरल*
*मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल*
*पत्रकार की छीन ली गई मोबाइल*
*आधे घंटे से ज्यादा होता रहा , बवाल, ऐमरजंशी में मरीज लड़ रहे थे जिंदगी और मौत से*
*आम आदमी की हिम्मत नहीं अस्पताल में कर सके किसी डाक्टर से शिकायत*
*शिकायत करने पर उनके मरीज को कर दिया जाता है रिफर*
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.