विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही टीकाकरण केंद्रों का करेंगे निरीक्षण, विभिन्न बैठकों में होंगे शामिल प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज व प्रभारी मंत्री चित्रकूट नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार दिनांक 19 जून को दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचेंगे। जहां मंत्री नन्दी मऊ तहसील सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं कोविड नियंत्रण की समीक्षा बैठक करने के साथ ही अलग-अलग विकास खंडों के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। वहीं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। शनिवार की सुबह 10.00 बजे मंत्री नन्दी बरगढ़ के कोलमाजरा गांव में स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जायसवाल के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मऊ तहसील में पौधरोपण के बाद तसहील सभागार में प्रभारी जनपद के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं कोविड नियंत्रण की समीक्षा करेंगे। विकास खंड मऊ में ही टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। अगले दिन रविवार दिनांक 20 जून को मंत्री नन्दी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद खोह और चकौंध में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट