उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बाल्मीकि आश्रम लालापुर के पर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी तथा पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि बाल्मीकि आश्रम का द्वार भव्य एवं सुंदर बनाया जाए, तथा सुलभ शौचालय, सीढ़ियों पर जगह-जगह बाल्मीकि रामायण पर आधारित म्यूरल आदि का निर्माण कराया जाए एवं वाल्मीकि रामायण की चौपाइयों का का भी लेखन किया जाय एवं डस्टबिन, कूड़ा प्रबंधन, तथा रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट और सीढ़ियों के रास्ते से ऊपर जाते समय जो छोटा मंदिर है उसका भी विकास किया जाए ताकि देखने में मनभावन लगे तथा बाल्मीकि आश्रम के पास 481 नंबर की जमीन जो बीहड है उसको पार्किंग के लिए बनाया जाए तथा आश्रम के किनारे किनारे परिक्रमा मार्ग भी बनाया जाए। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य अवशेष है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाए शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटन विकास के कार्यों में गुणवत्ता पर कमी नहीं होना चाहिए इसका आप विशेष ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी रैपुरा आर एस दिवाकर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.