मण्डल अध्यक्ष ने परशुरामपुर और बैजरामपुर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा और शैलेन्द्र सिंह ने क्रमशः सिकरारा प्राथमिक केंद्र बैजारामपुर मंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदमपुर, नरौली, हिन्दीबघेला का निरीक्षण कर मरीजों के बेहतर इलाज और टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए, स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के उपचार में तथा टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और कोरोना प्रोटोकाल के आधार पर लोगों का उपचार करने के निर्देश दिए, संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों और तीमारदारों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कराने और साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह (बब्बू) मण्डल उपाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह शक्ति केंद्र प्रमुख प्रिंस पांडेय, अजीत सिंह विकास, युवराज सिंह, मण्डल मंत्री जिलाजीत, विशाल सिंह, शिवम मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डा० श्री श्यामधर फार्मासिस्ट मुकेश मिश्रा एन. एम. ए शेषनारायण सिंह वार्ड़ ब्वाय अरविन्द उपाध्याय, राजा राम स्टाप नर्स शैलकुमारी व प्रियंका सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर