जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या हत्या क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ मैं अंतू कोतवाली के अंतर्गत जमीनी रंजिश के चलते बड़े भाई ने सुलह समझौते के लिए खेत मे बुला कर उतार दिया मौत

के घाट, घटना के बाद मचा कोहराम। आननफानन में पड़ोस की सीएचसी ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, आरोपी हुए फरार। अंतू कोतवाली के शीतला बक्श का पुरवा की घटना।एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार, बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, जमीन के चंद टुकड़ों की खातिर धारदार हथियारों से परिजनों बेटे संग हमला करके छोटे भाई को उतार दिया मौत के घाट। आनन-फानन में परिजन पड़ोसी जनपद अमेठी के संग्रामपुर सीएचसी में घायल को लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमेठी के संग्रामपुर थाना इलाके के शीतल बक्स का पुरवा के रहने वाले राम शरण गुप्ता और उसके बड़े भाई रामखेलावन के बीच जमीन का विवाद चल रहा था जिसे सुलझाने के लिए आज खेत में रामखेलावन ने रामशरण को बुलाया समझौते के लिए। रामशरण की दूसरी भयाहू का आरोप है कि धारदार हथियार तलवार और गड़ासे से काटकर मार दिया गया, इस बाबत क्या कुछ कहना है मृतक की भयाहू का खुद सुनिए उसी की जुबानी। सूचना पाते ही सीओ सिटी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल की घेराबंदी करके पुलिसकर्मियों को घटना विभिन्न पहलुओं की जांच का निर्देश दिया। मीडिया से मुखातिब सीओ ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था, हालांकि इनका घर अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाने के अंतर्गत आता है लेकिन इनकी खेती बाड़ी प्रतापगढ़ में पढ़ती है जहा पर घटना हुई लिहाजा मुकदमा अंतू कोतवाली में दर्ज किया गया है।

 

 

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश