सरस्वती शिशु मंदिर टांडा में हुआ योग शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

टांडा (अम्बेडकर नगर ) आज की परिस्थितियां प्रतिकूल भले हैं परन्तु परिस्थितयों को अनुकूल बनाने में योग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ये बातें टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने सरस्वती शिशु मंदिर टांडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग समिति एवं सी एस सी द्वारा आयोजित योग शिविर में कही। उन्होंने कहा कि अपनी जीवन शैली में योग, आसन एवं प्राणायाम को सम्मिलित करके हम स्वस्थ्य जीवन जी सकते है।
योग शिक्षक सुरेश बजाज एवं, सुशील योगी,अनुराग चौधरी ने कहाकि योग के द्वारा ही हम जीवन को सुरक्षित रख सकते है  इस वैश्विक त्रासदी में योग ने इसे साबित करके दिखाया है. कोरोना के इन डेढ़ वर्षों में भारत समेत कितने ही देशों ने बड़े संकट का सामना किया है प्रणायाम, अनुशासन व संयम से हम इस महामारी को जीत सकते है ।
कार्यक्रम की शुरुआत योगियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान राजेश अग्रवाल,पवन चौरसिया, शरद किशोर,अभिषेक वर्मा, उपकार राव, शिल्पा वर्मा, सुनीता,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल