उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में चल रहे टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक महिला ए के अग्रवाल से टीकाकरण की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की, चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कुल 63 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत जो व्यक्ति टीका लगवाने नहीं आ पा रहे हैं उनका मोबाइल नंबर निकाल कर बुलाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा टीका लगवा चुके नसीम अहमद,डब्लू चौहान, नीतू चौहान एवं आरती से से पूछा कि टीका लगाने के बाद कोई समस्या तो नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी टीका लगवा रहे हैं, अपने आसपास के लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि टीका ही कोरोनावायरस से बचाव का एकमात्र उपाय है इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं। पीआईसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में वेंटिलेटर तथा अन्य आवश्यक उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सीएमएस द्वारा बताया गया कि 20 वेंटीलेटर 20 इन्फ्यूजन पंप सहित आईसीयू की सभी सुविधा उपलब्ध है।बच्चों के लिए कुल 40 बैड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के तथा 20 ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के मास्क तथा उनके इलाज में आने वाली अन्य सामग्रियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि सभी प्रकार की आवश्यक उपकरण एवं दवाइयां पहले से रख ली जाए जिससे आपातकालीन परिस्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ।उन्होंने कहा कि फायर एवं इलेक्ट्री सेफ्टी भी सुनिश्चित की जाए। अस्पताल की दीवारों पर अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखे जाने का निर्देश दिया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.