चाकू से हमला कर 53000 रुपये की लूट के मुख्य सरगना सहित पांच गिरफ्तार

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री विनीत कुमार बंसल ने बताया कि दिनांक 17.06.2021 को परिवादी श्री प्रेमनारायण पुत्र धूलीलाल जाति माली उम्र 65 साल निवासी अजनावर थाना छीपाबडौद ने थाना छीपाबडौद पर रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 17.06.2021 को शाम करिब 5 बजे की मै छीपाबडौद मंडी से चने बेच कर वापिस गॉव जा रहा था । मैने 11 क्‍विंटल 97 किलोग्राम चने 53000 रुपये के बेचे थे। वो पैसे लेकर हम घर पर वापिस जा रहे था तो ढोलम गांव से अजनावर गांव के बीच पीछे से एक मोटरसाईकिल आई जिसने पीछे से मेरी मोटरसाईकिल को टक्‍कर दी जिससे मै मोटरसाईकिल सहित झाडियो मे गिर गया । मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति थे जिन्होने मुंह पर डाटे बांध रखे थे, फिर वो दोनो व्यक्ति मेरे लूम गये तथा उन्‍होने चाकू निकालकर वार किया जिससे मेरे हाथ मे चोट आ गयी तथा एक ने मेरे कुर्ते की जेब मे रखे 53000 रुपये निकाल लिये । मै उन दोनो व्यक्तियो की पहचान नही पाया । एक ने लाल शर्ट व एक ने नीली शर्ट पहन रखी थी। बिना नम्बर की मोटरसाईकिल थी । फिर वो अजनावर की तरफ भाग गए इत्यादि । घटना की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी रामस्वरुप मीणा मय जाप्ते के तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा उच्चाधिकारियो को घटना के हालात निवेदन किये जिस पर श्री ओमेन्द्र सिंह सी.ओ. छबडा मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का सूक्ष्मता से नजरी निरीक्षण किया ।

*खुलासा* जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री विनीत कुमार बंसल द्वारा घटना के खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन मे श्री रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद के नेतृत्व मे थाना स्तर पर अलग-अलग टीमे गठित की गई । गठित टीमो द्वारा विशेष मुखबीरो से प्राप्त सूचनाओ, कस्बा छीपाबडौद मे लगे सीसीटीवी फुटेजो के सूक्ष्मतम निरीक्षण व विश्लेषण एवं तकनीकी सहयोग से दोनो संदिग्धो की पहचान राजमल उर्फ राजू पुत्र रघुनाथ जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी देवपुरिया थाना मोठपुर तथा मौजीराम पुत्र हरिराम जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बांसखेडा थाना छीपाबडौद के रुप मे कर लगातार चार दिन तक अथक मेहनत व परिश्रम से थानाधिकारी थाना मोठपुर श्री रामदयाल मधुकर के सहयोग से दिनांक 21.06.2021 को मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा व मौजीराम गुर्जर को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 22.06.2021 को घटना के मुख्य साजिशकर्ता सोहनसिंह मीणा सहित रामेश्वर मीणा व रामनिवास को गिरफतार करने मे सफलता हांसिल की है । मुलजिमान के खिलाफ पूर्व मे लडाई झगडा ,छेडछाड, चोरी , मादक पदार्थ तस्करी , शराब तस्करी , अवैध हथियार रखने जैसे संगीन प्रकरण दर्ज है । मुलजिमान से प्रकरण मे लूट की राशि , हथियार बरामदगी तथा अन्य बारदातो के सम्बन्ध मे गहन अनुसंधान जारी है ।

*तरीका वारदात* –मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर , रामेश्वर मीणा , रामनिवास स्मैक पीने के आदी है । मुलजिम सोहन सिंह मीणा व रामेश्वर मीणा स्मैक बेचने का काम करते थे । मुलजिम मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास स्मैक खरीदने के लिये सोहनसिंह मीणा व रामेश्वर मीणा के पास जाते थे । राजमल उर्फ राजू बंजारा व रामनिवास भीड- भाड वाले स्थानो जैसे मेले, हाट , रेल्वे स्टेशन , बस स्टैंड व धार्मिक स्थानो पर जेब काटने का काम करते थे । लॉक डाउन के कारण मेले, हाट , रेल्वे स्टेशन , बस स्टैंड व धार्मिक स्थान बन्द होने से तथा भीड- भाड कम होने से मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास के पास स्मैक खरीदने के पैसे नही होने पर उक्त तीनो मुलजिम सोहनसिंह मीणा व रामेश्वर मीणा से उधार मे स्मैक खरीदने लगे जिससे मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास के ऊपर कर्जा हो गया । दिनांक 15.06.2021 को मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास मुलजिम सोहन सिंह के घर स्मैक पीने गये तो मुलजिम सोहनसिंह ने राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास के ऊपर हुये कर्जे को चुकाने की योजना उक्त तीनो को बताई एवं अपने पास से एक बटनदार चाकू राजमल उर्फ राजू बंजारा को दिया तथा लहसुन मंडी , धान मंडी मे ग्रामीण क्षेत्र से माल बेचने के लिये आने वाले किसानो की रैकी कर रास्ते मे लूट करने हेतु कहा । मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास मुलजिम सोहनसिंह के घर से रवाना होकर ग्राम आखाखेडी रामेश्वर मीणा के घऱ पर आये तो रामेश्वर मीणा ने भी स्मैक के कर्जे के पैसे चुकाने हेतु उक्त तीनो को लूट की योजना बताई । राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर व रामनिवास ने लहसुन मंडी , धान मंडी व बाजार मे लूट की बारदात को अंजाम देने हेतु लगातार रैकी की । दिनांक 17.06.2021 को फरियादी श्री प्रेमनारायण माली धान मंडी मे चने बेचकर घर के लिये रवाना हुआ तो रामनिवास धान मंडी के पास ही रुक गया तथा मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर ने बिना नम्बरी मोटरसाईकिल से फरियादी प्रेमनारायण का पीछा किया । ग्राम ढोलम व ग्राम अजनावर के बीच सुनसान सडक पर मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर ने मौका देखकर फरियादी प्रेमनारायण माली को उसकी मोटरसाईकिल के पीछे टक्कर मारकर गिरा दिया और जबरदस्ती फरियादी के कुर्ते की आगे की जेब फाडकर 53000 रुपये छीन लिये । फरियादी प्रेमनारायण ने अपना बचाव किया तो चाकू से हाथ पर वार कर मोटरसाईकिल से खेतो के रास्ते से फरार होकर सीधे रामेश्वर मीणा के घर आखाखेडी पहुंचे जहां पर रामेश्वर मीणा को बारदात मे प्रयुक्त चाकू दिया एवं लूट के 5000 रुपये दिये। वही पर पहले से मौजूद रामनिवास को लूट के 2000 रुपये दिये । मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा , मोजीराम गुर्जर वहां से रवाना होकर मुख्य सरगना सोहनसिंह मीणा के घर तूमडा पहुंचे और लूट के 8000 रुपये दिये तथा राजमल उर्फ राजू बंजारा ने मौजीराम गुर्जर को 6000 रुपये दिये एवं शेष बचे पैसे राजमल उर्फ राजू बंजारा ने अपने पास रख लिये ।
मुलजिमान द्वारा कबूली अन्य बारदाते –
1.करीबन 10-12 दिन पहले गांव पीपलखेडी के माल से एक बकरा चुराकर बेचा ।
2.करीबन 10 दिन पूर्व ग्राम बिलेण्डी थाना सारथल से रात्रि के समय एक 70 वर्षीय महिला के कानो के टोप्स छीनकर ले गये ।
3.लॉकडाउन से पूर्व कामखेडा बालाजी जिला झालावाड, सीताबाडी थाना केलवाडा, झाडौता देवनारायण मंदिर मोठपुर , कल्ला महाराज का मंदिर खानपुर जिला झालावाड से जेब काटने की बारदाते की ।
4.लॉकडाउन से पूर्व रेल्वे स्टेशन बारां व कोटा से जेब काटने की बारदाते की ।
विशेष भूमिका –श्री सौरभ सिंह कानि0 153 , श्री रामनरेश मालव कानि0 रिपीटर हरनावदाशाही द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन कर मुलजिम राजमल उर्फ राजू बंजारा व मौजीराम गुर्जर की पहचान करने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
नाम पता मुलजिमान –
राजमल उर्फ राजू पुत्र रघुनाथ जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी देवपुरिया थाना मोठपुर
मौजीराम पुत्र हरिराम जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बांसखेडा थाना छीपाबडौद
सोहनसिंह उर्फ सोनू पुत्र जगन्नाथ जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी तूमडा थाना छीपाबडौद
रामेश्वर पुत्र चतुर्भुज जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी आखाखेडी थाना छीपाब़डौद
रामनिवास पुत्र शंकरलाल जाति चमार उम्र 27 साल निवासी देवरीजोध थाना छीपाबडौद

आपराधिक रिकार्ड –
राजमल उर्फ राजू पुत्र रघुनाथ जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी देवपुरिया थाना मोठपुर
1. मु.न. 104/09 धारा 341,323,324,34 भादस थाना मोठपुर जिला बारां
2. मु.न. 105/13 धारा 143,341,324,336,504 भादस थाना मोठपुर जिला बारां
3. मु.न. 434/15 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट थाना बारां सदर जिला बारां
4. मु.न. 447/16 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट थाना बारां सदर जिला बारां
5. मु.न. 72/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कामखेडा जिला झालावाड
6. मु.न. 42/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मोठपुर जिला बारां
7. मु.न. 23/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नयापुरा जिला कोटा शहर
8. मु.न. 100/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना केलवाडा जिला बारां
रामेश्वर पुत्र चतुर्भुज जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी आखाखेडी थाना छीपाब़डौद
1.मु.न. 377/10 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना छीपाबडौद जिला बारां
2. मु.न. 131/12 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छीपाबडौद जिला बारां
3. मु.न. 77/13 धारा 457,380 भादस थाना छीपाबडौद जिला बारां
4. मु.न. 06/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छीपाबडौद जिला बारां
मौजीराम पुत्र हरिराम जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी बांसखेडा थाना छीपाबडौद
1.मु.न. 373/99 धारा 354,352 भादस थाना छीपाबडौद जिला बारां
2. मु.न. 122/10 धारा 16/54 एक्साईज एक्ट थाना छीपाबडौद जिला बारां
3. मु.न. 246/10 धारा 147,148,149,323,325 भादस व धारा 3 एससी/एसटी एक्ट थाना छीपाबडौद जिला बारां
सोहनसिंह उर्फ सोनू पुत्र जगन्नाथ जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी तूमडा थाना छीपाबडौद
1.मु.न. 84/01 धारा 456 भादस थाना छीपाबडौद जिला बारां टीम थाना छीपाबडौद – टीम थाना मोठपुर
श्री रामस्वरुप उ.नि. थानाधिकारी 1. श्री रामदयाल उ.नि. थानाधिकारी
श्री सूर्यकान्त स.उ.नि. 2.श्री सुरेश कुमार स.उ.नि.
श्री अब्दुल वहीद हैडकानि0 602 3. श्री खैमराज हैडकानि0 96
श्री सौरभ सिंह कानि0 153 4.श्री दिनेश कानि0 1030
श्री आशुराम कानि0 802 5. श्री कुलदीप कानि0
श्री किशोर कानि0 51 6. श्री विजय सहरिया कानि0
श्री बांके बिहारी कानि0 27 7. श्री ऋषिकान्त कानि0
श्री श्याम कानि0 1387 8. श्री अशोक चालक कानि
श्री राहुल कानि0 639
श्री योगेश कानि0 829
श्री मनिराम कानि0 1150
श्री कृष्णा कुमार कानि0 1386
श्री बनवारी कानि0 1395
श्री सुजान चालक कानि0 992
टीम साईबर सेल – श्री सत्येन्द्र हैडकानि0 साईबर सेल , श्री रवि कुमार कानि0 904

थानाधिकारी पुलिस थाना छीपाबडौद ।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद