_ उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)कानपुर-जानकारी के अनुसार कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर व उनकी सुरक्षा व्यवस्था और रूट देखते हुए कमिश्नर कानपुर बीते कल वापस आ रहे थे तभी जैसे ही उनकी गाड़ी मेघदूत चौराहे पर पहुंची तो उनके ड्राइवर ने ट्रैफिक सिग्नल को अनदेखा कर रेड लाइट होते हुए भी गाड़ी आगे बढ़ा दी इस पर तत्काल कमिश्नर ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ड्राइवर को कड़ी फटकार लगाई व खुद टीएसआई को बुलाकर नियमतः अपनी गाड़ी का ₹500 का चालान रेड लाइट वायलेशन में कराया_ ऐसे अधिकारी स्वयं पल नियम लागू कर जनता के लिए वन गए मिसाल के साथ-साथ सबक और सीख
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य कानपुर उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.