राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अप्रोच लम्बित होने की स्थिति में सङ्घर्ष समिति करेगी आंदोलन
—————————————
अम्बेडकर नगर।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर आलापुर विधानसभा अंतर्गत जहांगीरगंज ब्लॉक में किसी भी स्थान पर स्थानीय निवासियों को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर संघर्ष समिति के आंदोलन के फलस्वरूप मंजूर हुआ अप्रोच निर्माण क्षेत्रीय विधायक अनिता कमल के ताजे पत्र से लम्बित हो सकता है।जिससे क्षेत्रीय जनमानस के साथ संघर्ष समिति भी आंदोलन हेतु एकबार फिर मूड में है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अम्बेडकर नगर अंतर्गत आलापुर में कोई अप्रोच न होने से वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्थानीय प्रबुद्धों ने एक सङ्घर्ष समिति का गठन कर व्यापक आंदोलन करते हुए शासन और प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी थी।जिसका स्थानीय प्रशासन ने अपनी जांच आख्या में आवश्यकता सहित अनुमोदन प्रदान किया था।लिहाजा प्रोजेक्ट मैनेजर व इंजीनियरों की कड़ी मशक्कत के बाद सर्वेक्षण के पश्चात कम्हरिया घाट पर अप्रोच निर्माण की स्वीकृति शासन ने प्रदान की है।ऐसा क्षेत्रीय विधायक द्वारा कम्हरिया में स्वयम निरीक्षण करते हुए फोटोशॉप कराने के चलते हुआ जबकि सङ्घर्ष समिति स्थान विशेष की मांग कभी नहीं की थी।।किंतु विगत 23 जून को स्थानीय विधायक अनिता कमल द्वारा कुछेक लोगों के दबाव में कम्हरिया की बजाय करौंदी लाठौरी और तेंदुआइकला के बीच बनाये जाने सम्बन्धी पत्र लिखे जाने से उक्त लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण लम्बित होने का पूरा अंदेशा है।जिससे सङ्घर्ष समिति खफा और कि फिर नए आंदोलन के मूड में है।
दिलचस्प बात तो ये है कि लिंक एक्सप्रेस वे पर उक्त अप्रोच के बाबत आज सङ्घर्ष समिति की आपात बैठक समिति के संरक्षक उदयराज मिश्र के आवास पर सम्पन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आलापुर में कहीं भी अप्रोच बनना चाहिए ।समिति स्थान विशेष की बजाय अप्रोच निर्माण हेतु संकल्पित है किंतु नया नक्शा बनने में लगने वाले 6 मास से अधिक का समय देखते हुए स्थान बदलना आलापुर वासियों के साथ किसी छलावा से कम नहीं है।
ध्यातव्य है कि बैठक में एप्रोच के बाबत विधायक अनिता कमल से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु लखनऊ होने के कारण वार्ता नहीं हो सकी।
सङ्घर्ष समिति की आज सम्पन्न बैठक में अध्यक्ष योगेंद्र नाथ त्रिपाठी,वरिष्ठ समाजसेवी बाल गोबिंद त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव,रणविजय सिंह,दूधनाथ पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता राघव त्रिपाठी,अशोक पांडेय,शशिकांत मिश्र,लालमणि गौड़,ओंकार मिश्र,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.