उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर– महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्रा एडवोकेट ने बाल्मीकि वाटिका बहादुरपुरा में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। जिसके तहत वाटिका में अशोक के पेड़ लगाए गए। एडवोकेट विकास चन्द्रा ने बताया बर्ष 2020 में बाल्मीकि वाटिका का उदघाटन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा किया गया था। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा वाटिका की अनदेखी की जा रही है। अभी तक वाटिका में किसी प्रकार का कोई सौन्दर्यीकरण नहीं किया गया है। जिससे समाज में रोष है। आज इसी के तहत महादलित परिसंघ ने वाटिका की सौन्दर्यीकरण की जिम्मेदारी लेते हुए वाटिका में 20 अशोक के पेड़ लगाए हैं। और बाटिका का सुंदरीकरण के लिए हर संभव मदद करने करेंगे। बृक्षारोपण में अजय प्रधान, अमित बाल्मीकि, संतोष बाल्मीकि, सतेंद्र वाल्मीकि, राजीव बाल्मीकि, अमरदीप, अमित कुमार टाइगर, आशुतोष, आनंद मास्टर, रिंकू तमाम लोगों ने वृक्षारोपण में सहयोग किया।
ब्यूरो रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.