देश की सबसे बड़ी वाटर टनल का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के अमलावदा हाली क्षैत्र में बन रही देश की सबसे बड़ी वाटर टनल का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण बहुउद्देषीय परवन परियोजना जिला कलक्टर ने परवन प्रोजेक्ट के कार्य का किया निरीक्षण, टनल की खुदाई का कार्य पूर्ण। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने शनीवार को ग्राम अकावद कलां में बहुउद्देषीय परवन परियोजना के तहत जारी कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर विजय ने कहा कि बहुउद्देषीय परवन प्रोजक्ट बारां जिले के लिए लाईफ लाइन है और यह लोगों की जिन्दगी में बदलाव लाने वाली परियोजना है। परवन प्रोजेक्ट के तहत जारी कार्य में कोरोना महामारी के कारण कुछ विलंब हुआ है लेकिन अब कार्य में आई गति सराहनीय है और यह कार्य तय समयावधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर सिंचाई, पेयजल एवं उर्जा के क्षेत्र के लिए पर्याप्त जलराषि उपलब्ध हो सकेगी है और काष्तकारों को काफी लाभ होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि टनल की खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है और यह प्रोजेक्ट बारां, झालावाड़ व कोटा के लिए ही नही अपितु सम्पूर्ण राजस्थान के लिए एक वंडर प्रोजेक्ट है जिससे जन-जन को लाभ होगा। इस मौके पर उन्होंने परवन प्रोजेक्ट के कार्य में शामिल अधिकारियों, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्षन कम्पनी के टेक्नोक्रेट व इंजीनीयर्स का पूर्ण गति से कार्य के लिए सराहना की। कलक्टर विजय ने कैनाल (आरएमसी) के कार्य का भी निरीक्षण किया। परवन प्रोजेक्ट के तहत जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्ण मोहन जायसवाल ने बताया कि परवन परियोजना के तहत डेम साईट पर कार्य वर्षा के कारण बंद है परवन बांध के बांयी तरफ फाउंडेषन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं दायीं तरफ 288 मीटर लेवल तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बांध का निर्माण कार्य जून 2023 तक संभवतया पूर्ण कर लिया जाएगा। इस परियोजना के तहत देश की सबसे लंबी वॉटर टनल लम्बाई 8.7 किमी. की खुदाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं टनल में लाईनिंग का कार्य भी 1.7 किमी. तक पूर्ण कर लिया गया है। इस अवसर पर सहायक अभियंता महेष कुमार, एम.पी. निर्मल, अनील तोमर हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्षन कम्पनी के श्रीप्रभाकर आदि मौजूद थे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद