उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर की अनुमति से 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती शिवानी रावत के संचालन में 28 जून 2021 को अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट विकास की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष द्वारा आगामी लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजकर अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु उपस्थित न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय केराकत, शाहगंज, मछलीशहर को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा वादकारियों एवं अधिवक्तागण से अपील की गयी कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए 10 जुलाई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह-समझौता योग्य मामलों का निस्तारण कराये एवं अवसर का लाभ उठाते हुए लोक अदालत को सफल बनायें।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.