अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र थानागद्दी के वार्ड बॉय पच्चीस सालों से लापता ड्यूटी नहीं करने पर भी लग जाती है हाजिरी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।केराकत ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले थानागद्दी मे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय दिलीप तिवारी लगभग 25 वर्षों से तैनात है जो ना कभी ड्यूटी करता है लेकिन कार्यालय लिपिक / बाबुओं से दूरभि संधि के करके शासन के मंसा को रसातल मे पहुँचा रहा है इस बावत जब प्रभारी चिकित्साधिकारी थानागद्दी डॉ.अजय प्रताप से बात की गयी तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात की जब कुछ देर बाद सम्पर्क करने की कोशीश की गयी तो फोन ही रीसिव नही किया की प्रभारी अधीक्षक केराकत से बात की गयी तो उन्होंने कहा मेरे हाथ मे कुछ नही है सब जौनपुर सी एम ओ के यहाँ से होता हैं और जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात हुई तो उन्होंने जाॅच की बात कही .उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से पूछा तब उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया की दिलीप तिवारी की उचि पैठ बताई और कहा की तिवारी का फ़र्ज़ी हस्ताक्षर अपने मुहबोले बेटे को भेजकर करवा देते है जिसका नाम शोले बताया.उक्त कर्मचारि ने बताया की तिवारी जी थानागद्दी के मूल निवासी बन चुके है इसके कुछ साक्ष्य भी दिखाये ग्रामसभा थानागद्दी के निर्वाचन नामावली ( अंतिम मतदाता सूची 2021) मे वार्ड संख्या 3 क्रम संख्या 718 म0स0 58 पर दिलीप- राजमनी पुरुष 41 वर्ष दर्ज है जबकि दिलीप तिवारी मूल निवासी बिहार भभुवा के रहने वाला है अब देखना है की कार्यवाही होती है या मामले को ठंडे बस्ते में डालकर जाँच होगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर