थाना उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त को थाना सुरेरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 28.06.2021 को थाना सुरेरी के गेट पर एक पोस्टर–“सेवा मे श्रीमान सुरेरी थानाध्यक्ष महोदय जी आपसे निवेदन है कि रामपुर से कठवतिया जाने वाली रोड दो वर्षो से टुट फुट गया है जिसके कारण एमरजेन्सी एम्बुलेन्स तथा गाडी मोटर को आने जाने मे काफी समय लगता है तथा परशानी होती है इस लिए इस रोड का काम अक्टूबर के लास्ट महिने तक दुरूस्त किया जाय अन्यथा (रामपुर थाना तथा कठवतिया रोड के अन्तर्गत आने वाली सुरेरी थाना को उडा दिया जायेगा ये हमारी धमकी समझो या विनती।) अतः आपसे निवेदन है कि इस हमारे घोषणा पत्र को DM तक पहुचाया जाये आज्ञा से D-33(D-Thirty three) गैंग आज दिनांक 27.06.2021” अज्ञात व्यक्ति द्वारा चस्पा किया गया । जिस पर थाना सुरेरी पर मु0अ0सं0 61/2021 धारा 506 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया दौरान विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त लक्ष्मीकान्त दूबे पुत्र पारसनाथ दूबे निवासी भदखीन दुबान थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 46 वर्ष को आज दिनांक 29 /06/2021 को थानाध्यक्ष सुरेरी सन्तोष कुमार पाठक मय हमराह हे0का0 अनिल सिंह , का0 सत्येद्र कुमार यादव व का0 अंकुर शुक्ला द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही कर अभि0 को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है तथा इसके अन्य साथियों के बारे मे पता लगाया जा रहा है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर