समाजवादी पार्टी अयोध्या ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की।

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्म भूमि अयोध्या
व्यापारियों ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म अत्याचार के खिलाफ मौन जुलूस निकालकर अपना शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया किंतु शासन और प्रशासन को यह शांतिपूर्ण आंदोलन भी नागवार गुजरा और व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया
महानगर समाजवादी पार्टी ऐसी कार्यवाही की निंदा करती है और प्रशासन से मांग करती है कि व्यपारियो पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है महामारी प्रोटोकॉल के नाम पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं जबकि इस महामारी संक्रमणकाल में सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है ऐसे जनविरोधी फैसलों का विरोध करना व्यापारियों किसानों आम जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है, सरकार को भी संक्रमण काल में प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि सरकार को व्यापारियों के रोजी रोटी की चिंता नहीं है अब समय आ गया है व्यापारियों को एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आना चाहिए महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि इस कार्यवाही को प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष मो सुहैल,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, नंदू गुप्ता,संजय सिंह ,मंसूर प्रधान,सूरज वर्मा , नागेश्वर कोरी,सचिव जसवीर सिंह सेठी,शक्ति जयसवाल,रामनेवल पाल,नज़ीर इदरीसी,शंकरजीत यादव,शमीम सलमानी,योगेश श्रीवास्तव,महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव,महासचिव अपर्णा जयसवाल, ने अलोकतांत्रिक कार्रवाई कहा और मुकदमे वापस लेने की मांग की है। रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।