ग्राम प्रधान दौलत चौहान ने किया वृक्षारोपण

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

जौनपुर (सिरकोनी)। ग्राम सभा समोपुर खुर्द के प्रधान दौलत चौहान के द्वारा रविवार को वृक्षा रोपण का वृहद कार्यक्रम चलाया गया और पर्यावरण को साफ और शुद्ध बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान दौलत चौहान ने भी कई जगह स्वयं पौधे लगाएं उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि पृथ्वी पर परिस्थिति संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे अत्यंत महत्वपूर्ण है जिस प्रकार वनों की कटाई हो रही है वह हमारे प्रकृति के लिए बहुत नुकसानदायक है उसे रोकने के लिए तथा वातावरण शुद्ध करने के लिए हमें एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए कुछ समय पहले कोविड-19 से बहुत से लोग ऑक्सीजन की कमी में मर गए ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए वृक्षारोपण करके हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ करें और ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों से अपील की कि आप एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे आने वाले समय में प्रकृति का संतुलन बना रहे और वातावरण शुद्ध हो इस अवसर पर ग्रामसेवक अनिल सिंह चौहान हरिश्चंद्र रामजतन चंद्रशेखर दुखी आदि लोग मौजूद रहे|

 

चन्द्र शेखर चौहान