जीवित आक्सीजन प्लांट स्थापित करने का पयार्वरण प्रयास

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत एवं मंत्री जल शक्ति विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डॉ महेंद्र सिंह द्वारा सिद्धपुर वन ब्लॉक पहुंचकर वृक्षारोपण किया।

जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोस्थली है हम लोगों के लिए यह क्षेत्र बहुत ही रमणीक है राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की भी तपोस्थली है मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं मेरे लिए आज यह सौभाग्य का विषय है की ऐसी पवित्र धरती पर यह वृक्षारोपण जैसे पवित्र कार्यक्रम करने का अवसर मिला उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण एवं हरीतिमा के आवरण के विस्तार में सतत प्रयास किए जा रहे हैं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वनावरण की वृद्धि करने के साथ स्थाई रूप से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का एक पर्यावरण भागीरथी प्रयास किया जा रहा है कहां की हम सभी लोग कोरोना काल से तृस्त है जिसमें लाखों लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है पिछले 2 वर्ष की आपदा की दौड़ से जूझते हुए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने आपदा से बचाने का कार्य किया है। कहा कि प्रदेश में गत वर्ष वृक्षारोपण का 21 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था जिससे अधिक वृक्षारोपण कराया गया है इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें आज 25 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा शेष 5 करोड़ वर्षा के अनुरूप जुलाई माह में लगाए जाएंगे उन्होंने अपील की है कि इस मानसून में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर अपने प्रदेश के हरीतिमा आवरण में वृद्धि कर पर्यावरणीय ऑक्सीजन स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें तभी सफलता का भविष्य सुनहरा आएगा प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्येक योजनाओं को जन सामान्य के लिए लागू किया है वह निश्चित रूप से सफल हुई है जल, जमीन, जंगल, वायु का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है मानव की जनसंख्या बढ़ने के कारण पेड़ों की संख्या कम हुई जिसमें जल की कमी हुई कहां की भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की योजना बनाई जा रही थी उसमें उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड व राजस्थान में काफी कमी को देखा गया वर्षा के जल को संरक्षित किया जाए तभी यहां की भौगोलिक स्थिति बदलेगी जल और जंगल पर हमारा अधिकार नहीं है इसमें सभी जीव जंतु का अधिकार है इन प्रकृति के घटकों को आने वाली पीढ़ी को देंगे तो वह गौरवान्वित महसूस करेंगे अगर हम लोग कमी करेंगे तो निश्चित रूप से समस्या होगी हम सभी लोग देवत्व का भाव उतारे तभी हम लोग प्रसन्न रहेंगे। जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से चल रहा है जल्द ही बुंदेलखंड की समस्या का निदान होगा कल मैं मुख्यमंत्री जी के साथ समीक्षा की है कहा कि 15 अगस्त 2019 को इस योजना का प्रधानमंत्री जी ने शुभारंभ किया था इस योजना में तेजी से कार्य चल रहा है आने वाले समय में प्रत्येक गांव में माताएं बहने घर से बाहर पानी लेने नहीं जाएंगी इसके साथ ही साथ किसानों को हर खेत के लिए पानी देने का भी कार्य हमारी सरकार कर रही है कहा कि सरकार ने स्वच्छता पर विशेष बल दिया है इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में शौचालय का निर्माण कराया गया है आप लोग उसका उपयोग करें कहा कि हम आप सभी लोग सहयोग करेंगे तभी पूर्ण रूप से हमारे गांव स्वच्छ रहेंगे तो जैसी भारत की छवि आदिकाल में थी वैसी हम लोग बना पाएंगे।
राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहां की मैं भगवान श्री राम की तपोस्थली पर पधारे हुए भारत सरकार और प्रदेश सरकार के मंत्रियों का हृदय से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं जिन्होंने आज सिद्धपुर वन ब्लॉक में कोरोना काल में हुई मौतों पर स्मृति वन, रामायण कालीन रामबन, औषधि बन वाटीका में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है मैं उन्हें कोटि-कोटि बधाई देता हूं।
एयरपोर्ट देवांगना में माननीय मंत्री गणों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 57 लाख 50 हजार वृक्षारोपण वृहद स्तर पर कराया जा रहा है सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें अधिक से अधिक आज वृक्षारोपण कराया जाएगा। तत्पश्चात राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, गौ सेवा आयोग के सदस्य मां कृष्ण कुमार सिंह उर्फ भोले सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
सिद्धपुर वन ब्लॉक कार्यक्रम स्थल पर मंत्री गणों सहित सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा स्मृति वन, रामायण कालीन रामबन, औषधि वाटिका में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम स्थल सिद्धपुर वन ब्लॉक में सभी अतिथियों का प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश उप प्रभागीय वन अधिकारी आरके दीक्षित सहित वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ व रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर स्वागत किया। मंत्री भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को पौधा भी वितरित किया एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तुलसी डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार,तब मुख्य अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन बेतवा झांसी राजपाल सिंह महाप्रबंधक वन विभाग बी प्रभाकर, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी करबी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट