प्रवेश परीक्षा पारदर्शिता ढंग से संपन्न कराई जाए:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठा स्कीम फार रेजिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई स्कूल इन टारगेटेड एरिया फार एसी स्टूडेंट्स इन इसपर्सनल डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत नीति आयोग से आच्छादित जनपद चित्रकूट में अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र छात्राओं को जिनमें कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कक्षा 9 में 9 एवं कक्षा 11 में 11 छात्र छात्राओं को आवासीय शिक्षण सुविधाएं प्रदान किया जाना है की लिखित प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षो में चल रही प्रवेश लिखित परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा छात्र-छात्राओं से पेपर के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम को निर्देश दिए की प्रवेश परीक्षा पारदर्शिता ढंग से संपन्न कराई जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र मोहन सिंह, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट