राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर। जिले के 714 सामुदायिक शौचालयों से जुड़ी केयरटेकरों के लिए खुशखबरी है। शासन ने केयरटेकरों के चार माह के मानदेय व शौचालय की सफाई के लिए 1 करोड़ 92 लाख 78 हजार रुपये भेज दिए हैं। पंचायत विभाग ने सभी 714 ग्राम प्रधानों के खाते में केयरटेकरों के 6 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से 4 माह का मानदेय व एक हजार रुपये की दर से तीन माह के शौचालय की सफाई के लिए धनराशि खाते में भेजी है। ग्राम प्रधानों को कुल 27 हजार रुपये का भुगतान किया है। ऐसे में न सिर्फ केयरटेकरों को मानदेय मिलने में आसानी होगी, बल्कि शौचालय की साफ सफाई में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रशासन ने भुगतान भेजने के साथ ही सामुदायिक शौचालय को साफ सुथरा रखने व नियमित ड्यूटी करने का निर्देश दिया है।
केंद्र व प्रदेश सरकार देश व प्रदेश को साफ स्वच्छ बनाने को लेकर गंभीर है। जिले की सभी 902 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक जिले की 714 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो चुके हैं और उन्हें ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जा चुका है। ऐसे में शासन के निर्देश पर जिले में सामुदायिक शौचालय की बेहतर देखरेख व सफाई के लिए केयरटेकर की नियुक्ति की जा रही है।
इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। जिले में तैयार 714 सामुदायिक शौचालयों पर बीते दिनों एक-एक केयरटेकरों की नियुक्ति की गई। इन केयरटेकरों को शासन की तरफ से प्रत्येक माह 6 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक माह शौचालय की सफाई के लिए 1 हजार रुपये अलग से दिया जाएगा। केयरटेकरों की जिम्मेदारी रहेगी कि वह शौचालय की देखरेख करने के साथ ही उसकी नियमित सफाई करेंगी।
शासन ने केयरटेकरों की नियुक्ति के साथ ही जिले के पंचायत विभाग को राशि भी मुहैया करा दी। बीते दिनों जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय ने जिन 714 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर की नियुक्ति हो गई है, वहां के खाते में कुल 27 हजार रुपये की दर से 1 करोड़ 92 लाख 78 हजार रुपये की राशि भेज दी है। इसमें 6 हजार रुपये की दर से केयरटेकरों को जुलाई से अक्तूबर तक का मानदेय 24 हजार रुपये दिया है। इसके अलावा शौचालय की सफाई के लिए 1 हजार रुपये की दर से तीन माह का 3 हजार रुपये दिया है।
पंचायत निधि के खाते में भेजी गई रकम
ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए शासन व प्रशासन गंभीर है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों की सफाई के लिए केयरटेकर की नियुक्ति की गई है। मानदेय व सफाई के लिए पंचायत निधि के खाते में 15वें वित्त के तहत धनराशि भेज दी गई है।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.