अटावां प्रधान की अगुवाई में किया गया वृक्षारोपण कार्य

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद – सरकार के आदेशानुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरे प्रदेश प्रदेश भर में ग्राम प्रधानों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में डीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत अटावां में ग्राम प्रधान संतराम पासी के अगुवाई में डेढ़ हजार से ज्यादा पौधे रोपे गए । तो वहीं गांव के लोगो ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया । गांव के सभी प्राथमिक विद्यालय ,माध्यमिक विद्यालय , स्वास्थ केंद्र , व कई तालाब के बांधो पर पर पौधे लगाए गए । प्रधान संतराम पासी ने गांव के लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया ओर कहा कि पेड़ और पौधे हमारे धरती का श्रंगार है । जितनी ज्यादा अपने गांव में हरियाली होगी उतना ही स्वस्थ और सुंदर गांव होगा । इसीलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उसकी देख भाल करे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश