राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि
जौनपुर(केराकत)।घर के बाहर बैठे ग्राम प्रधान पर रविवार शाम को तड़के अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। चीख सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ चौकी पर बेहोश पड़े हैं। उन्हें नजदीकी स्वास्थ केंद्र भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम मुरकी निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सादिक हाल ही में ग्राम प्रधान चुने गए हैं इससे पहले वो वार्ड नंबर 74 से वह जिला पंचायत सदस्य रह चुके है और पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी राज कॉलेज जौनपुर मासूम खान के बड़े पिता है परिवार के राजनैतिक रूप से सक्रिय होने के कारण उन पर हमले होते रहे है। रविवार की शाम को घर के बाहर बैठे थे। रविवार को 6 बजे घर पर चढ़कर योजनाबद्ध तरीके और हत्या के इरादे से 10 से 12 लोग के द्वारा हमला कर दिया गया चिलाने पर लोग दौड़े मोहम्मद सादिक के सिर पर अज्ञात लोगों ने द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया है। वह खून से लथपथ बेहोश पड़े हैं। परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया
केराकत कोतवाल ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की छान बीन कर रहे है।
You must be logged in to post a comment.