उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधानों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रथम चरण में जूम प्लेटफार्म के माध्यम से कराए जाने के शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसमें जनपद चित्रकूट के समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई 2021 को दो सत्रों में सामान्य सत्र प्रातः 10:30 बजे से 01 बजे तक तथा तकनीकी सत्र अपराह्न 2:30 बजे से सांय 5 बजे तक कराया जाएगा। बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के 331 ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण समूह बनाकर निर्धारित स्थलों पर कराया जाएगा जिनकी उपस्थिति निर्धारित तिथि व समय पर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी नामित सचिव ग्राम पंचायत द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर समुचित आवश्यक सुविधाएं एवं आवश्यक उपकरण व भोजन जलपान की व्यवस्था की जाएगी प्रशिक्षण में आने वाले प्रतिभागियों हेतु भोजन जलपान तथा अन्य व्यय के व्यय वाउचर संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे। निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबंधित सहायक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं प्रशिक्षण के समय सामाजिक दूरी का पालन किए जाने हेतु मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग एवं उपलब्धता सुनिश्चित करें, प्रशिक्षणार्थियों के पंजीकरण फीडबैक प्राप्त करने का कार्य संलग्नक फीडबैक फॉर्म पर किया जाएगा और संबंधित सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक उपकरण जिसमें लैपटॉप डेस्कटॉप एलईडी प्रोजेक्टर बड़ी स्क्रीन स्पीकर विद्युत व्यवस्था जनरेटर इनवर्टर तथा बैठने की उचित व्यवस्था पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए ट्रेनिंग किट आदि भी उपलब्ध कराए जाए बैनर आदि की व्यवस्था तथा फोटो ग्राफी, वीडियोग्राफी भी कराई जाए उन्होंने नामित सचिव ग्राम पंचायतों से कहा की तैनाती ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों को लगाकर प्रशिक्षण स्थल की समुचित साफ-सफाई कराई जाए और शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व सभी प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकासखंड एवं नामित ग्राम पंचायतों में समूह बनाकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें विकासखंड करबी ब्लॉक मुख्यालय कर्वी, ग्राम पंचायत खुटहा, सेमरिया जगन्नाथ वासी, बालापुर माफी, विकासखंड पहाड़ी में ग्राम पंचायत इटौरा, पहाड़ी बुजुर्ग, ममसी बुजुर्ग, आर्की, विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत चुरेह केशरूवा, भौंरी, इटवां डुडैला, विकासखंड रामनगर ने ग्राम पंचायत देऊधा,पिपरौद तथा विकास खंड मऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडेहा, बरगढ़ तथा ब्लॉक मुख्यालय मऊ में नामित ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में नामित मुख्य व्यवस्थापक तथा सहव्यवस्थापक की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.