संगठन के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक कें निर्देशन पर जिले में पत्रकार महासंघ का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बैठक कर वृक्षारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष अखिलेश दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पत्रकार महासंघ का 22 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में भी कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर पौधरोपण किया जा रहा है। गुरुवार को पहाड़ी ब्लाक और अस्पताल में एक दर्जन पौधों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों के लिए लगातार काम कर रहा है। शासन से मांग की गई है कि वृद्ध हो चुके पत्रकारों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाए। कम आय वाले पत्रकारों को आवास की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं। महासचिव नारायण साहू और कोषा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया पिछले वर्ष स्थापना दिवस पर लगाए गए सभी वृक्ष हरे-भरे और छायादार हो रहे हैं। आज भी लगाए गए सभी वृक्षों पर ट्री गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। संगठन के उपाध्यक्ष अशोक नामदेव प्रवक्ता बंसीलाल साहू के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पत्रकार साथियों ने भी वृक्षारोपण कर सूचनाएं भेजी हैं। इसी क्रम में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम पांडे की अध्यक्षता में तहसील मानिकपुर के तहसील अध्यक्ष पारस मिश्रा, शेषमणि गुप्ता, जूड मार्टिन ,बसंत द्विवेदी राकेश कुमार,अमित अग्रहरि समेत सभी पत्रकारों ने एक सैकड़ा छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों समेत उच्च अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट