*महिला शिक्षक व कर्मचारियों को 3 दिन का पीरियड/मासिक धर्म अवकाश देने हेतु शासनादेश जारी करने के संदर्भ में महिला शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

वूमेन टीचर्स एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश(उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ)के तत्वाधान में, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य जी के नेतृत्व में प्रदेश भर की समस्त सेवारत महिला शिक्षकों एवं अन्य महिला कर्मियों को पीरियड की समस्या पर माह में 3 दिन का पीरियड लीव देने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए आज ट्विटर पर उक्त मांग के समर्थन हेतु चले महाअभियान में महिलाएं अपनी माँग को लेकर जागरूक रही। महिला शिक्षक संघ अम्बेडकरनगर की जिलाध्यक्ष संगीता कनौजिया ,जिला व महामंत्री नीरा तिवारी के नेतृत्व मे ट्विटर अभियान में जिले भर की महिला शिक्षिकाओं और महिला कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे 03 घंटे में महिलाओं ने ट्वीट कर अपनी मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुचाया ।माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस समय प्राथमिकता के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मिशन शक्ति के संबंध में पुरजोर कार्य किया जा रहा है ।पीरियड लिव के ट्विटर अभियान पर मिले लाखों की संख्या में समर्थन से सर्व भौमिक स्पष्ट होता है कि यह यथोचित मांग है, हम सभी पूर्ण आश्वस्त है कि सभी महिला कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा माह में 3 दिन के पीरियड लीव के संदर्भ में जरूर घोषणा करेंगे ।जैसा की सर्वविदित है कि भारत के अंदर दर्जन भर कई प्राइवेट कंपनियां महिलाओं पीरियड लिव देती हैं जैसे-जोमैटो ,इसके अलावा बिहार राज्य में आज से 30 साल पहले ,1992 से यह लीव वहां के समस्त महिला कर्मियों एवं शिक्षिकाओं को दी जा रही है।पीरियड लिव एक प्राकृतिक समस्या है जिसमे महिलाओं शिक्षिकाओं को एवं अन्य कर्मियों को काफी दूर तक घंटो यात्रा भी करनी पड़ती है ऐसे में उनका स्वास्थ प्रभावित होता है इन दिनों में डॉक्टरी सलाह है कि ऐसे में आराम करना चाहिए ।इस अभियान में श्रीमती वीना चौधरी, श्रीमती सुचि राय, श्रीमती ऐश्वर्या जी ,श्रीमती श्वेता सिंह ,श्रीमती गीता चौधरी,श्रीमती उषा वर्मा , श्रीमती निगार रिज़वी आदि महिलाओं ने सहयोग किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर