सेवा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय ने विज्ञान व कला वर्ग में लहराया परचम

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित सेवा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद – 12 वी बोर्ड 2021 विज्ञान व कला वर्ग मे फिर लहराया परचम छीपाबडौद सेवा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्याथियो ने छीपाबडौद तहसील मे एक बार फिर परचम लहराया

। शनिवार को 12 वी बोर्ड 2021 का परिणाम जारी हुआ, जिसमे विग्यान वर्ग मे 31 मेसे 19 विद्याथियो ने 90 % से ज्यादा अंक तथा कला वर्ग मे 17 विद्याथियो ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए । विग्यान वर्ग मे अल्का पारेता के 98•60 % प्रीति नागर के 97•20% , उमा नागर के भी 97•20% , जयेश मालव ऋषभ यादव, रविन्द नागर तीनो के ही 95•80% अंक प्राप्त किए । इसी प्रकार कला वर्ग मे कल्पना नागर और मनभर मालव दोनो के ही 97•20% अंक तथा मनीषा मालव के 94•80% अंक प्राप्त किए । स्थानीय विद्यालय मे आज रविवार को छात्राओ और उनके अभिभावको का सम्मान किया गया, जिसके मुख्य अतिथि बृजराज मीणा बोरखेडी थे, जिनके द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मथुरा लाल अजमेरा तथा निदेशक गिरीश अजमेरा ने विद्याथियो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रामनिवास नागर, दिनेश मालव, राजेन्दर प्रसाद नामदेव उपस्थित थे ।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद