असहाय को सरकारी सहायता दिलाने आगे आया लोधा समाज युवा संगठन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद कस्बे में अदालत के सामने अपनी अत्यंत बीमार पत्नी और 1 साल की मासूम बच्ची के साथ तंबू बनाकर जीवन बसर कर रहे रामदयाल की सहायता के लिए लोधा युवा संगठन क्षेत्र के सदस्य आगे आए।अनिल लववंशी ने बताया कि पीड़ित अब तक हर प्रकार की सरकारी सहायता से वंचित था।उसे सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए संगठन के सदस्य उपखंड अधिकारी महोदय से मिले ।

उपखंड अधिकारी ने उनकी सारी बातों पर अमल करते हुए , पीड़ित को शीघ्र अति शीघ्र बीपीएल सूची में नामांकित करवाने , प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने एवं खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने का आश्वासन दिया।
साथ ही, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पीड़ित का रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही । जिससे उसकी बीमार पत्नी का अच्छा इलाज सरकारी खर्च पर हो सके।
इस दौरान संगठन के पदाधिकारी नवल किशोर लववंशी , सूरजमल लोधा , मनीष लववंशी , बहादुर सिंह लोधा , संजू कुमारी लोधा , अनिल लववंशी , गणेश लववंशी एवं दौलत सिंह लोधा मौजूद थे।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद