राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही तैज मुसलाधर बारिश तो कहीं हल्की फुल्की बारिश से क्षैत्र में छोटी मोटी नदी नाले उफान पर है। लेकिन छीपाबड़ौद क्षैत्र में ल्हासी डेम खजुरिया अभी भी खली है। जैसे समुद्र बिच मीन क्यों है बिन प्यासी उसी तरह छीपाबड़ौद कस्बे में होकर गुजर रही ल्हासी नदी भी बरसात के पानी बिन प्यासी है। जबकि क्षैत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद भी।क्षेत्र में 24 घंटे बाद भी बारिश का दौर शुरू , पुलिस प्रशासन अलर्ट . सावन के आते ही उपखण्ड क्षेत्र में मानसूनी बारिश से झड़ी लगा दी है । सावन मास लगते ही रविवार तडके से बारिश का सिलसिला अनवरत जारी रहा । आषाढ़ माह सूखा बीतने के बाद सावन मास के पहले दिन जिस तरह से बादलों ने सावन की अगुवाई की उससे खेतों में खड़ी सूखती फसलों को भी संजीवनी मिल गई है । वही रात से हुई बारिश से छिपाबड़ोद क्षेत्र की संपूर्ण नदियां लासी अंधेरी पार्वती परवन नदियां उफान पर भीलखेड़ा से कामखेड़ा छीपाबड़ौद से छबड़ा छिपाबड़ोद से हरनावदाशाहजी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित परवन नदी में उफान से दर्जनों गांव इस नदी से जुड़े हुए है इस लिए सोमवार सुबह से ही पुलिस का जाब्ता नदीयो पर तैनात है। छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में बरसात डैड़ माह बाद बरसी ओर लगातार दो दिनों से हो रही तैज मुसलाधर बारिश के बाद भी नदी और लहासी डेम में नहीं आया पानी।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.