उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ(ब) दुर्जन पुरवा क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत खनन जोरों पर है दुर्जन पुरवा निवासी रणविजय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनोंदिन बालू खनिज माफियाओं की सक्रियता देखने को मिल रही है शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए हैं यदि बालू खनिज माफिया से किसी तरह का विरोध भी किया जाता है तो खनिज माफिया जान से मारने की धमकी वह गाली गलौज भी करते है।
यदि हम बात करें भरतकूप थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की तो भले ही चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हो लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों कानून व्यवस्था मजाक बनता नजर आ रहा है ऐसा ही मामला अभी फिलहाल कुछ दिन पहले खंभरिया ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिला है जंहा सालों से जुआ का खेल खुलेआम हो रहा था शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन था । जिसकी शिकायत जब डीआईजी के सत्यनारायना और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को लगी तो डीआईजी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए दस जुआरियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भरतकूप क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूर्णरूप से चरमरा गई है
सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि काफी समय से भरतकूप थाने में संजय उपाध्याय तैनात है और इसी का नतीजा क्षेत्र वासियो को भुगतना पड़ रहा है । प्रशासन को चाहिए कि समय दर समय स्थान्तरण होते रहना चाहिए ताकि पुलिस का क्षेत्र में कानून को लेकर दबदबा बना रहे।
रिपोर्ट- पंकज सिंह राणा
जनपद- चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.