उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में घनश्याम पाण्डेय प्रभारी यातायात के नेतृत्व में जनपदीय यातायात पुलिस टीम द्वारा ट्रैफिक चौराहे पर ई रिक्शा चालकों को एकत्रित कर उनको यातायात नियमों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया तथा शपथ भी दिलाई गई इसी क्रम में मंडी गेट तिराहा पर बिना हेलमेट तीन सवारी सीट बेल्ट का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ही साथ वाहन चालकों को ब्रीथइनलाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया तथा संबंधित का गलत होने पर एमबी एक्ट के तहत चालान भी किया गया . यातायात प्रभारी घनश्याम पाण्डेय द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की एवं वाहन को निर्धारित गति सीमा पर ही चलाये जिससे सड़क दुर्घटनाएं होने से बचा जा सकें । तदोपरांत होटल ढाबा पर होटल संचालक एवं खाना बनाने वालों तथा ग्राहकों को एकत्र उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने हेतु एवं वैक्सीन लगवाने हेतु भी प्रेरित किया गया। टीएसआई योगेश कुमार यादव द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का उत्साहवर्धन करते हुए गुलाब का फूल प्रदान किया गया।
जागरूकता कार्यक्रममें यातायात प्रभारी घनश्याम पांडेय, टीएसआई योगेश यादव तथा अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहें ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.