*प्रात: काल शौच करने निकले बच्चे का मिला शव*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर प्रात:काल शौच के लिए निकले चिंतौरा गांव के निवासी सुरेंद्र कुमार के 11 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कुमार का चितौरा गांव में एक तालाब से शव बरामद किया गया।परिजनों के मुताबिक रोज की तरह शौच के लिए गया था।काफी देर हो जाने के बाद वापस नही लौटा तो परिजनो ने उसकी खोज की तो तालाब में उसका शव मिला। परिजन के अनुसार उसे दौरे की बीमारी भी थी।मौके पर टांडा तहसीलदार व स्थानीय पुलिस पहुंच गयी। परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर