राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश न्यायालय नहीं होने के कारण बार एसोसिएशन ने पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ को न्यायालय में एडीजे कोर्ट खुलवाने के लिए सभी बार एसोसिएशन सभी वकीलों ने पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर बताया कि छीपाबड़ौद क्षेत्र के पक्षकारान को छबडा आना जाना पड़ता है जब कि छीपाबडौद उपखण्ड के ग्राम मदयप्रदेश व झालावाड जिले से लगवा होने के कारण साधनो एवं यातायात का अभाव होने के कारण ग्रामीणो को आर्थिक एवं शारीरिक अपार क्षति होती है एडीजे छबड़ा में उपखण्ड छीपाबडौद के मुकदमा सिविल व फौजदारी सर्वाधिक होने के कारण न्याय में विलम्ब होता है जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं हमारी सरकार का प्रयास सुलभ एवं सस्ता न्याय पक्षकारान को दिलाने का है जिसके लिये पक्षकारान को दिन पूर्व कोर्ट न्यायालय छबड़ा में जाना पडता है 40-50 किलोमीटर न्यायालय होने के कारण पक्षकारान को नुकसान होता है । यह कि उपखण्ड छीपाबडौद में एडीजे केम्प कोर्ट के लिये हमारे पास भवन उपलब्ध है ऐसी स्थिति में करण सिंह राठौड़ ने आश्वासन दिया कि आपके मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा न्यायहित में एडीजे कोर्ट छीपाबडौद खोले जाने की मांग समर्थन किया।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.