मुंगराबादशाहपुर:- नवागत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। नवागत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्हें नगर में लगने वाले जाम के बारे में जानकरी हुई , इस पर चर्चा की और इससे निपटने के लिए सुझाव भी लिए। प्राइवेट डग्गामार वाहनों की वजह से जाम की प्रमुख समस्याएं बनी रहती है । रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक खुलने के बाद ठीक से होमगार्डों द्वारा जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पाने की वजह से जाम लग जाता है।

इन पर आकृष्ट होते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने रेलवे फाटक पर आरक्षी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही लगने वाले इस भीषण जाम को कम किया जायेगा। इस अवसर पर उप निरीक्षक नंद किशोर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर