तीन किलो अवैध गांजे के साथ दो शातिर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सिकरारा ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ सदर रणजीत सिंह व थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर की देखरेख में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जुटी सिकरारा थाने की पुलिस को शुक्रवार सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी,पुलिस की सक्रियता से तीन किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो शातिर को गिरफ्तार कर लिया। थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद सैफ हेड कांस्टेबल अमित सिंह व कांस्टेबल अजीत दुबे के साथ शुक्रवार सुबह 7.50 पर संदिग्धों की तलाशी व वाहन चेकिंग के उद्देश्य खड़े थे त तभी अलीशाहपुर गांव की तरफ से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे पुलिस टीम को देखकर वापस भागने लगे तो पुलिस दौड़ा कर दबोच लिया।पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम गोविंद सरोज पुत्र राजकुमार निवासी बबुरा बक्शा थाना के पास से प्लास्टिक के झोले में 1.6 किलोग्राम अवैध गांजा व व दूसरे मिथुन सरोज पुत्र लालसाहब निवासी गढ़ासेनी बक्शा थाना के पास से डेढ़ किलो गांजा कुल तीन किलो सौ ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद कर लिया ।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध रूप से बेचते थे।पुलिस पकड़े गए दोनो आरोपितों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर