विधान परिषद में उठाएंगे नगर निगम स्कूलों का मुद्दा-विधायक चंदेल,जिलामंत्री ने साहारा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।नगर निगम के स्कूलों में लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए सक्षम अधिकारियों के सामने उठाने का बीड़ा शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने लिया है।आज नगर निगम के स्कूलों में प्रधानाचार्यों और शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ हुई वार्ता में कई ऐसी समस्याएं सामने आई,जिसका निराकरण न होने के कारण उनमें निराशा की मनोवृत्ति पनपने लगी है।चंदेल गुट के जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने बताया कि 2019 में चयनित प्रधानाचार्यों का वेतन न लगना,सालों से पढ़ा रहे अध्यापकों का प्रवक्ता पद में प्रमोशन न होना,बड़ी संख्या में एनजीओ द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओं की भर्ती में बहुत कम वेतन का भुगतान करना आयोग द्वारा चयनित शिक्षिकाओं का कई वर्षों बाद भी स्थाई न करना जैसी समस्याएं सामने आने पर शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल अवाक रह गए उनकी पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्रधानाचार्यों/शिक्षक/शिक्षिकाओं को आश्वासन दिया की वे इस पर शीघ्र ही नगर आयुक्त से मुलाकात कर उनके सामने इनकी बातों को रखेंगे।परिणाम न निकलने पर आगामी विधान मंडल सत्र में विधान परिषद में नगर निगम की इन ज्वलंत समस्याओं को लिखित रूप से उठाकर उनके अधिकारों को वापस दिलाएंगे।शिक्षक विधायक ने आगे बताया कि नगर निगम को भर्ती का अधिकार एनजीओ को न देकर अपने पास रखना चाहिए तथा कई वर्षो से एनजीओ के माध्यम से पढ़ा रही शिक्षिकाओं से ही चयन करके उन्हे स्थाई अध्यापक के रूप में नियुक्ति करनी चाहिए।जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने बताया कि एक समय नगर निगम के स्कूल शहर के सर्वाधिक छात्रों वाले हुआ करते थे पढ़ाई के साथ साथखेलकूद,स्काउटिंग,सांस्कृतिक आदि सामाजिक गतिविधियों में इन स्कूलों का परचम फहराता था।जिला अध्यक्ष श्रीनारायण मिश्रा,प्रादेशिक मंत्री अवधेश कटियार,सत्येंद्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर