बेटियां अभिसाप नही सम्मान है-नन्द गोपाल “नन्दी”

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मंत्री, नागरिक उड्डयन विभाग,राजनैतिक पेंन,अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी जी’’, मा0 राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, बांदा चित्रकूट सांसद आर0के0 सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ड0 महेंद्र कुमार की उपस्थिति में जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सीतापुर चित्रकूट के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना‘‘ के अंतर्गत राष्ट्रीय कन्या दिवस का आयोजन कर जनपद की अभिनव योजना पिंक कार्ड का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी जी‘‘ ने कहा कि जो हमारी बेटियां ने जिले का नाम रोशन किया है और निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक जिला प्रशासन तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूॅं, मैं उन्हें आज बधाई देना चाहता हूॅं।जिला प्रशासन ने यह अच्छी पहल की है यह पिंक कार्ड योजना लागू की जो यह प्रदेश में एक वरदान साबित होगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित किया है यह जिला नीति आयोग में चयनित है इस पिंक कार्ड योजना से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। आज उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है हमारी सरकार के मार्च में तीन वर्ष पूरा होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के पहले किसी भी सरकार ने नहीं सोचा कि प्रदेश का स्थापना दिवस मनाना चाहिए मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं। पूरे जनपद की ओर से जो उन्होंने यह अच्छी पहल की है। जिस दिन से मुख्यमंत्री जी ने सत्ता संभाला है वह विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर धरातल पर सुदूर गांव के क्षेत्र के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव आया और पहले भी सरकारें अपना व परिवारवाद की सोच थी। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो भी योजनाएं लागू किया है वह किसी जाति धर्म की नहीं है सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास लेकर कार्य कर रही है चाहे वह आयुष्मान भारत योजना, सौभाग्य योजना, इज्जत घर, आवास आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को दिया जा रहा है। बहू बेटियों को इज्जत घर देने का काम माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया है जो खुले में शोच के लिए जाती थी उन्हें आज निदान मिला है। अन्य सरकारों पर जाति आधारित काम होते थे। माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2014 से आम जनमानस को गरीब लोगों के तबके के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। आप सब लोगों ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में जाति व मजहब से ऊपर उठकर भाजपा की सरकार बनाया है और बागडोर एक साधु महात्मा के हाथ में दी गई है जो वह प्रदेश की 24 करोड लोगों की सोच के प्रति कार्य करते हैं। हमारी सरकार ने तीन तलाक का जो माताएं दंश झेल रही थी उन्हें भी न्याय दिलाने का काम किया गया है। मदरसों पर भी हमारी सरकारें काफी कार्य किया है ताकि मुस्लिम वर्ग के लोगों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा सके। चित्रकूट में भी हवाई यात्रा जल्द शुरू हो रही है देश व प्रदेश की भलाई के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।आप सब लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ लें जो आज पिंक कार्ड दिया जा रहा हैं जनपद में 480 परिवार अभी चिन्हित किए गए हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं में लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। मा0प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने विषैले पेड़ों को मिटाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें अन्य पार्टियों के लोग विरोध करके षड्यंत्र रच रही हैं उनसे सख्ती से निपटना होगा और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बेटियां खुले आसमान का उड़ान है बेटी मां-बाप की शान है अगर मां-बाप ना होते तो हम आप नहीं होते मां बाप भगवान का रुप होते हैं सदियों से भारत का इतिहास रहा है कोई संकट आए तो मां दुर्गा की उपासना हम लोग करते हैं हमारे लिए बेटियां अभिशाप नहीं सम्मान है हर बेटी को एक बाप मिलता है आप सभी लोग सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें यही हमारी सरकार की मंशा हैमाननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आज इस राष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर मैं सभी को बधाई देता हूं यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य हुआ है कन्या को देवी के रूप में माना गया है। जब हम नवरात्रि का व्रत रखते हैं तो कन्या भोज जरूर करवाते हैं विवाह के समय कन्या का पैर पूजते हैं यह हमारे संस्कारों में है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरकार बनते ही एंटी रोमियो स्क्वाड की व्यवस्था की थी जिसमें बच्चियों के साथ कोई छेड़खानी ना हो जब लड़का पैदा होता है तो घरों में उत्सव मनाया जाता है और जब लड़की पैदा होती है तो कोई उत्साह नहीं रहता इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने कन्या सुमंगला योजना को लागू किया है इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी चलाया है बेटा तथा बेटी भगवान की देन है। इस तरह की कोई आचरण नहीं होना चाहिए जिससे समाज में भ्रम पैदा हो लड़कियों को नौकरी पर भी आरक्षण है और आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे आ रही है बेटी पढ़ेगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा हमारे जनपद में बेटियों का अनुपात बढ़े इस पर भी प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है यह धर्म नगरी है भगवान राम की तपोस्थली है यहां पर आज भी कन्या पूजन किया जाता है।सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि मैं आज राष्ट्रीय कन्या दिवस व उत्तर प्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर सभी अतिथियों सहित आम जनमानस को बधाई देता हूं। आज हमारे पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं आखिर आज हमें बेटियों को बचाने व पढ़ाने की जरूरत क्यों पड़ी पहले भारत सोने की चिडि़या कहा जाता था आजादी के 70 साल बाद आज बेटियों को बचाने की जरूरत क्यों पड़ी यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है। पहले एक बहुत बड़े तबके को शिक्षा से दूर किया गया महिलाओं बेटी को पढ़ाया नहीं गया। सावित्रीबाई फुले विद्यालय खोलकर पढ़ाने जाती थी उस समय समाज में उन्हें बड़ी यातनाएं झेलनी पड़ी थी और सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। यह नारियों को बनाने का कार्य कर रही है समाज आगे ना बढ़े इसलिए नारियों को शिक्षा से वंचित किया गया। लेकिन आज हमारी सरकार ने जब से माननीय प्रधानमंत्री जी बने तो आज सेना तथा जहाजों पर लड़कियां कार्य कर रही है और लड़ाकू विमान भी चला रही है आज हमारे देश तथा प्रदेश हुआ खासकर बुंदेलखंड में आज भी बेटियों के साथ भेदभाव लोग करते हैं यह ठीक नहीं है। बेटी अगर हुनर दार है तो उसे शादी विवाह तक के लिए पढ़ाई कराते हैं लेकिन बेटा अगर ठीक नहीं है तो उसे कलेक्टर बनाने के लिए पढ़ाई करवाते हैं। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना जो मुख्यमंत्री जी ने शुरू की है उसमें अब बेटी बोझ नहीं बनेगी जब बेटी पैदा होगी उस समय उसके खाते में दो हजार रूपये दिया जाएगा और जब वही स्नातक में जाएगी तो उसे रूपये पन्द्रह हजार तक का लाभ मिलेगा। यह योजना हमारी सरकार ने पहली बार लागू की है जिन राज्यों पर बेटियां पढ़ी लिखी है वह प्रदेश आगे बढ़ गया है अभी स्कूलों में बेटियों की लाइन अधिक है लेकिन बेटा कम दिखाई पड़ते हैं जागरूकता आई है।मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम तथा उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है यह गौरव की बात है। अब हमें गलतियां वादों पर नहीं जाना चाहिए कैसे सुधारें इस पर जाना है । हमारा परिवार चक्र टूट गया तो पूरे समाज में हिंदुस्तान के लिए समस्या पैदा होगी जब तक गंगा मां का अस्तित्व है तो बेटियों का सम्मान करना होगा बुढ़ापे के समय कई उदाहरण है कि बेटे अपने मां-बाप को छोड़ देते हैं तो वह वृद्धा आश्रम की शरण लेते हैं लेकिन कोई बेटियां अपने मां बाप को घर से नहीं निकालती हैं। जो भावना बेटियों में होती है वह बेटों में नहीं हमें सोचना चाहिए कि बुढ़ापे का सहारा बेटा नहीं बेटियां होंगी। आप लोगों से मैं वादा कर रहा हूं कि अपने विधानसभा के जो पिंक कार्ड धारक परिवार चिंतित है उन्हें अगर किसी सरकारी योजनाओं में लाभ नहीं मिलेगा तो मैं अपने सरकारी वेतन भत्ते का पच्च्ीस प्रतित उन परिवारों के लिए खर्च करूंगा।जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज यह कन्या दिवस के साथ-साथ पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है यह एक गौरव की बात है। हमारे जनपद में देश में पहली बार एक नई अभिनव योजना पिंक कार्ड लागू की गई है इसमें जिला प्रशासन की टीम ने सोचा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को कैसे मूर्त रूप दिया जाए यह जिला नीति आयोग में चयनित है उस दिशा में भी काम किया जा रहा है कि किस प्रकार से बेटियां हमारी आगे बढ़े और उन्हें किस तरह से प्रोत्साहित किया जा सके। पिंक कार्ड योजना लागू की गई जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्रों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा प्रबंधकों के साथ बैठक करके इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया गया है जिसमें जनपद के पांच निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधक द्वारा कक्षा 8 तक के पिंक कार्ड धारकों के परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट