उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
सिकरारा(जौनपुर)ताहिरपुर गांव के समीप शारदा सहायक नहर पर दौड़ने वाले बच्चों ने सहयोग संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराया।
सिकरारा थाना के पीछे लगभग एक किलोमीटर दूर पर विगत कुछ वर्षों से नहर पर सेना व सिपाही में भर्ती होने के लिए दौड़ने वाले बच्चों द्वारा नहर किनारे हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ कर सुबह- शाम पूजा- करते थे। मूर्ति कुछ स्थानों पर खण्डित दिखा तो सभी ने बैठक कर नई मूर्ति लगाने का निर्णय लिया। खुद के जेब खर्चे व अन्य लोगो से चंदा लेकर उन्होंने एक भब्य मूर्ति लाकर शनिवार को दिन के सुसज्जित डोली पर सजाकर अजोशी स्थित महाबीर धाम पहुंचे। वहां पूजन- अर्चन कर आस- पास के चार अन्य हनुमान मंदिरों पर भी गाजे- बाजे के साथ भ्रमण कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। देर शाम को उक्त स्थान पर वैदिक विधि विधान के साथ यज्ञ हवन के बाद ब्राह्मणों ने संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हुआ। इस अवसर पर अनीश यादव, सौरभ यादव, शिवम उपाध्याय आदि का प्रमुख योगदान रहा।
You must be logged in to post a comment.