उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जलालपुर (जौनपुर )पराऊगंज चौकी पर तैनात एक सिपाही पर छातीडीह गांव की एक छात्रा ने लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप हजारों की संख्या में पहुंचकर ग्रामीणों ने किया चौराहे समेत चौकी का किया घेराव। जानकारी के अनुसार एक
गांव निवासी एक छात्रा ने तहरीर देते हुए चौकी पर तैनात सिपाही मानसिंह के ऊपर आरोप लगाया कि पिछले 10 दिनों से वह लगातार मुझसे छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती मोबाइल नंबर देने तथा मोटरसाइकिल पर बैठाकर घुमाने ले जाने तथा मेरे साथअश्लील हरकतें करते हैं वही जब मैं मना करती रही तो लगातार मुझे भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं इस संबंध में जब मैंने अपने चाचा सुरेंद्र को बताया तो लड़की की बात को सुनकर परिवार वालों ने नाराज होकर ग्रामीणों की सहायता से आक्रोशित होकर न्याय की मांग की गुहार लेकर स्थानीय चौकी पराऊगंज एवं चौराहा का घेराव कर आवागमन ठप्प कर दिया और पुलिस प्रशासन हाय हाय का नारा देते हुए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए इस संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से शुभम तोड़े ने आक्रोशित भीड़ की मांग को सुनकर मौखिक बयान देते हुए कहा कि उक्त सिपाही को तत्काल सेवा से निलंबित किया जाता है जिसकी पुष्टि विधिक कार्रवाई द्वारा हो जाएगी वही पिछले 1 महीने से लगातार चौकी प्रभारी बिना शून्य पड़ी हुई है वही क्षेत्र की जनता न्याय के लिए जलालपुर थाना जाना पड़ता है।आक्रोशित ग्रीमीणो को समझाने बुझाने के बाद लगभग एक घण्टे बाद जाम से झुटकारा मिला।
You must be logged in to post a comment.