सिपाही मानसिंह को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। थाना जलालपुर अंतर्गत चौकी पराऊगंज पर युवती द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस चौकी पराऊगंज पर नियुक्त आरक्षी मानसिंह द्वारा मुझसे मेरा मोबाइल नंबर की मांग रहे थे और मुझे अपनी गाड़ी पर बैठा कर छोड़ने की बात कर रहे थे इस प्रकार आरक्षी मानसिंह का यह कर्तव्य पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है उक्त आरक्षी मानसिंह के विरुध्द लगाये गये आरोप की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा क्षेत्राधिकारी केराकत को प्रकरण की जांच कर, कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।